Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / इलेक्ट्रिक दोपहियों की अनेक दुर्घटनाओं की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित

इलेक्ट्रिक दोपहियों की अनेक दुर्घटनाओं की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित

नई दिल्ली 21 अप्रैल।केन्द्र सरकार ने पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक दोपहियों की अनेक दुर्घटनाओं की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज एक कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए कहा कि ये विशेषज्ञ समिति दुर्घटनाएं रोकने के उपायों के बारे में सिफारिश करेगी।श्री गडकरी ने कहा कियदि कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही के लिए दोषी पाई जाती है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा। सरकार प्रत्येक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।