नई दिल्ली 23 अप्रैल।भारत ने इस साल जनवरी से मार्च के दौरान 5.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तीन करोड़ 19 लाख टन स्टील का उत्पादन किया है।
केवल मार्च में इस्पात उत्पादन 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ एक करोड़ 90 लाख टन रहा। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार भारत दुनिया के शीर्ष 10 इस्पात उत्पादक देशों में एकमात्र देश है, जिसने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में जनवरी से मार्च की अवधि में इस्पात उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है। शीर्ष 10 देशों में ब्राजील एकमात्र अन्य देश है जिसने मार्च के महीने में वृद्धि दर्ज की है।
इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस्पात उद्योग को बधाई देते हुए उसे इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस उत्पादन क्षमता से अमृतकाल के अगले 25 वर्षों में भारत को पचास करोड़ टन उत्पादन के लक्षित स्तर तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India