Thursday , December 5 2024
Home / MainSlide / सिंहदेव का स्वास्थ्य योजनाएं बेहतर तरीके से संचालित करने पर जोर

सिंहदेव का स्वास्थ्य योजनाएं बेहतर तरीके से संचालित करने पर जोर

धमतरी, 07 मई।छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने स्वास्थ्य अमले को आमजनों की सहूलियत को ध्यान में रख शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर से बेहतर तरीके से संचालन के निर्देश दिए हैं।

श्री सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन की उपलब्धता की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने कहा कि कहीं भी अतिशेष स्टाफ का अटैचमेंट ना रहे। इसके साथ ही अधोसंरचना और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों, मितानिन दवा पेटी और ज़िला औषधि भंडार में आवश्यक दवाईयां बनी रहे।

कोविड टीकाकरण में पहले डोज में 101 प्रतिशत उपलब्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने दूसरा डोज भी शत प्रतिशत पात्र लोगों को लगाने के निर्देश दिए। बताया गया कि अभी 12 से 14 साल की आयु के 38 हजार 995 में से 23 हजार 910 बच्चों को पहला डोज लगाया जा चुका है। साथ ही इस उम्र के 3017 बच्चों को दूसरा डोज भी लग चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसे और बढ़ाने पर भी उन्होंने जोर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत/डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए ज़िले की उपलब्धि 74.7 प्रतिशत को सराहा। इसे और बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया।

उन्होंने ज़िले में 102 और 108 वाहन की उपलब्धता और रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य अमले को सुनिश्चित करने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को इसका समय पर लाभ मिले। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गर्भधारण से प्रसव होने तक चरणबद्ध तरीके से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि समय पर एएनसी जांच और जरूरी दवाईयां/इलाज मिल सके। साथ ही जटिल प्रकरणों में ड्यू डेट से पहले गर्भवती महिला को अस्पताल बुला लेने पर जोर दिया, जिससे कि प्रसव में दिक्कत ना हो।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने हमर लैब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप हितग्राहियों को उनके निकट रहवास में स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।