रायपुर 09 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने अधिकारियों को मनरेगा में लिए जाने वाले निर्माण कार्यो में मजदूरों को काम के बाद मजदूरी का भुगतान अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है।
श्री चंद्राकर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा के लिए सभी 27 जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा में लिए जाने वाले निर्माण कार्यो में मजदूरों को काम के बाद मजदूरी का भुगतान अनिवार्य रूप से किया जाए।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वर्तमान में तीस दिन में 99 प्रतिशत भुगतान तो हो रहा है, लेकिन जिन एक प्रतिशत लोगों को भुगतान नहीं होता, वे योजना पर विश्वास नहीं करते इसलिए मनरेगा को जो क्रेडिट मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है, जबकि इस योजना के तहत सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि अकाल की स्थिति में मनरेगा ग्रामीणों को रोजगार देने वाले सबसे बड़ी योजना है। अतः सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक काम स्वीकृृत कर कार्यों का क्रियान्वयन किया जाए।