Thursday , November 14 2024
Home / जीवनशैली / अगर आप ढीली और बेजान त्वचा से हैं परेशान तो अपनाए ये 3 घरेलू नुस्खे… 

अगर आप ढीली और बेजान त्वचा से हैं परेशान तो अपनाए ये 3 घरेलू नुस्खे… 

हम सभी यह जानते हैं कि उम्र बढ़ने पर शारीरिक समस्याओं के साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी पैदा होने लगती हैं। जी हाँ और जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा ढीली(sagging skin), बेजान होने लगती है। करीब-करीब 30 की उम्र के बाद त्वचा में कई बदलाव देखने को मिलते हैं, इन्हीं में ढीली और बेजान त्वचा भी शामिल हैं। हालाँकि अगर आप ढीली और बेजान त्वचा से परेशान हैं तो आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
खीरा – खीरा सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। जी हाँ और ढीली त्वचा को टाइट बनाने के लिए आप खीरे का उपयोग कर सकती हैं। जी दरअसल खीरे में अधिक मात्रा में पानी होता है, इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है। वैसे खाने के अलावा आप खीरे को कद्दूकस कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो दें। ऐसा करने से एंजिंग के लक्षणों में भी कमी आएगी। एलोवेरा जेल- स्किन को टाइट बनाने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। जी दरअसल इसमें मैलिक एसिड (malic acid for skin) होता है, जो स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है। साथ ही एलोवेरा चेहरे के मुहांसों, दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है। इसको लगाने के लिए इसका नैचुरल एलोवेरा पल्प लें, इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। वहीं सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। ग्रीन टी- ग्रीन टी सेहत, बालों और त्वचा के लिए लाभकारी होता है। जी हाँ और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम के लिए भी ग्रीन टी उपयोगी माना जाता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो डैमेज स्किन की मरम्मत करता है। एंजिंग के लक्षणों को कम करता है और ढीली त्वचा को टाइट बनाता है। केवल यही नहीं बल्कि ग्रीन टी के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है।