बता दें, सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दिशा को अक्सर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ और मां के साथ घूमते हुए भी देखा जाता है। हालांकि अभी दोनों के रिश्ते को लेकर किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी है। जिसका निर्माण वासु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ काफी बड़े बजट की फिल्म होगी, जो लगभग 400 करोड़ के आसपास का है। इस फिल्म में टाइगर के साथ अक्षय कुमार बतौर को-स्टार नजर आएंगे। फिल्म को अगले साल यानी 2023 में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा।