Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / रिषभ पंत की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने का ये है आखिरी मौका…

रिषभ पंत की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने का ये है आखिरी मौका…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज शाम विशाखापत्तनम में एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो लगातार मैच मेहमान टीम ने अपने नाम किए हैं। तीसरा मुकाबला भी अगर टीम ने जीत लिया तो भारत के हाथ से यह ट्राफी निकल जाएगी। रिषभ पंत की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए सीरीज में बने रहने का यह आखिरी मौका होगा।
आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम अपना सबकुछ झोंकना चाहेगी। मेहमान टीम जहां जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो भारत का इरादा हर हाल में उसे रोकने का होगा। इस मैच से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें। कब होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच? 14 जून, मंगलवार को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच। कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच? भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच विशाखापत्तनम के डाक्टर वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कितने बजे शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच? भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। कितने बजे होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच का टास? भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच का टास शाम 6.30 बजे होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं? भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं। टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल या रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान या उमरान/ अर्शदीप