Thursday , January 9 2025
Home / बाजार / Microsoft के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स ने की क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रोजेक्ट की आलोचना, पढ़े पूरी खबर

Microsoft के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स ने की क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रोजेक्ट की आलोचना, पढ़े पूरी खबर

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स (Bill Gates) ने मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रोजेक्ट की जमकर आलोचना की। उन्होंने क्रिप्टो और नॉन फंजिबल टोकन्स (NFT) जैसे डिजिटल एसेट्स और डिजिटल करेंसी को बकवास करार दिया। बिल गेट्स ने क्रिप्टो जैसी डिजिटल करेंसी में निवेश को एक बड़ा मूर्खतापूर्ण कदम करार दिया। बिल गेट्स ने व्यंग्यात्मक लहजे में क्रिप्टो जैसी करेंसी का मजाक बनयाा। उन्होंने कहा कि बंदरों की महंगी डिजिटल छवियों को लेकर तंज कसा। बिल गेट्स ने कैलिफोर्निया के बर्कले में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यंग्यात्मक तौर पर कहा, यह एक तरह से बंदरों की महंगी डिजिटल इमेज जैसा है, जिससे हम दुनिया को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।