Friday , November 15 2024
Home / बाजार /  हरे निशान पर शुरू हुआ शेयर बाजार में कारोबार

 हरे निशान पर शुरू हुआ शेयर बाजार में कारोबार

27 मार्च 2024 (बुधवार) को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार नुकसान के साथ खुला था और लाल निशान पर ही बंद हुआ था। आज दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स 175 अंक और निफ्टी 62 अंक की तेजी के साथ खुला है। मार्केट में आई तेजी ने रुपये क भी समर्थन दिया है।

इस हफ्ते बाजार केवल 3 दिन ही खुला रहेगा। छोटे कारोबारी हफ्ते की शुरुआत कल से हुई है। दरअसल, सोमवार को होली (Holi 2024) के अवसर पर बाजार बंद था।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। आज बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज सेंसेक्स 175.61 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 72,645.91 अंक पर खुला है। निफ्टी 62.40 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 22,067.10 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पर बीपीसीएल, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि यूपीएल, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, विप्रो और नेस्ले इंडिया के शेयर घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं।