Wednesday , October 29 2025

दक्षिणी मेक्सिको में धार्मिक यात्रा पर जा रही लोगों से भरी बस पलटने से 9 की मौत, 40 घायल

Mexico Bus Accident: मेक्सिको में एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। दक्षिणी मेक्सिको में धार्मिक यात्रा पर जा रही एक बस के पलट जाने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। दक्षिणी राज्य चियापास में नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना टीला की बस्ती में हुई है।
एक समारोह में भाग लेने गए थे सभी जानकारी के अनुसार यात्रियों ने कॉर्पस क्रिस्टी के एक समारोह में भाग लिया था और जब बस पलटी तो वे अपने गृह राज्य टबैस्को लौट रहे थे। दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने मरने वालों की पहचान अभी नहीं बताई है। खबर अपडेट की जा रही है…