Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश भर में साढ़े 12 हजार आयुष केन्द्र होंगे स्थापित – मोदी

देश भर में साढ़े 12 हजार आयुष केन्द्र होंगे स्थापित – मोदी

नई दिल्ली 30 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने देश भर में साढ़े 12 हजार आयुष केन्‍द्र स्‍थापित करने का लक्ष्‍य रखा है।सरकार इसी वर्ष चार हजार केन्‍द्र खोलने की कोशिश कर रही है।

श्री मोदी ने आज योग के विकास और इसे बढ़ावा देने में उल्‍लेखनीय योगदान करने वालों को योग पुरस्‍कार प्रदान करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि कैसे चार हजार आयुष सेंटर, 12-साढ़े 12 हजार में से चार हजार इसी वर्ष हम कर देना चाहते हैं। एक तिहाई काम इसी वर्ष करने का इरादा है और 12 हजार का मतलब होता है कि करीब-करीब हर ब्‍लॉक में एक बन जाएगा।

उन्होने कहा कि देश भर में डेढ़ लाख स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केन्‍द्र खोले जा रहे हैं।उन्होने कहा कि आयुष और योग, फिट इंडिया अभियान के मजबूत स्‍तम्‍भ हैं।उन्‍होंने कहा कि योग, प्रणायाम और आयुर्वेद के बल पर ही वे स्‍वस्‍थ हैं।इस अवसर पर श्री मोदी ने आयुष चिकित्‍सा पद्धति के जाने-माने विशेषज्ञों और चिकित्‍सकों के सम्‍मान में 12 आयुष स्‍मारक डाक टिकट भी जारी किये।