Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के सामने 139 रनों का रखा लक्ष्य…

भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के सामने 139 रनों का रखा लक्ष्य…

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा है। दांबुला में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफली वर्मा और जेमिमा राड्रिगेज को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। शेफाली ने 31 और राड्रिगेज ने 36 रनों की पारी खेलते हुए श्रीलंका के सामने 6 विकेट पर 138 रन बनाए।
टास जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी इससे पहले टास जीतकर भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की लेकिन मंधाना ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाई और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें राणासिंघे ने अट्टापट्टू के हाथों कैच कराया। इसी स्कोर पर भारत को एक और झटका लगा जब साब्बीहेनेनी मेघना बिना खाता खोले आउट हो गईं।