Sunday , September 15 2024
Home / Uncategorized / 10वीं-12वीं पास के लिए यहां निकली नौकरियाँ, करे अप्लाई

10वीं-12वीं पास के लिए यहां निकली नौकरियाँ, करे अप्लाई

इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (ISAM) में सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर है. आईएसएएम ने असिस्टेंट मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सर्वे ऑफिसर एवं मल्टी टास्क वर्कर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किेया है. ISAM में इन पदों पर कुल 5000 से ज्यादा वैकेंसी है. यह भर्ती तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में होगी. सरकारी नौकरी के इच्छुक और जरूरी योग्यता के मापदंड को पूरा करने वाले ऑनलाइन आवेदन ISAM के ऑफिशियल पोर्टल https://isam.org.in/recruitment.aspx पर जाकर कर सकते हैं. पदों का विवरण:- असिस्टेंट मैनेजर- 1116 पद फील्ड ऑफिसर- 542 पद जूनियर सर्वे ऑफिसर- 1012 पद लोअर डिवीजन क्लर्क- 1184 पद मल्टी टास्क वर्कर- 1158 पद महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 22 जून 2022 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 जुलाई 2022 आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए. जूनियर सर्वे ऑफिसर- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल) में दो साल का वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स. या ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई. लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. मल्टी टास्किंग स्टाफ- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. वेतनमान:- असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर- 45000 रुपये प्रति माह जूनियर सर्वे ऑफिसर- 40000 रुपये प्रति माह लोअर डिवीजन क्लर्क- 35000 रुपये प्रति माह मल्टी टास्किंग स्टाफ- 28000 रुपये प्रति माह आवेदन शुल्क:- 480 रुपये पेमेंट मोड- यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड आयु सीमा:- कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 साल. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.