भुवनेश्वर 15 नवम्बर।बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हवा के कम दबाव से ओड़िशा के दक्षिणी और तटवर्ती क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है।
मौसम कार्यालय ने गंजाम, खुर्दा, कटक, पुरी, नयागढ़, गजपति, रायगडा और कंधमाल जिलों में शुक्रवार तक भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।मौसम विभाग के अनुसार गोपालपुर बंदरगाह से लगभग पांच सौ 65 किलोमीटर दूर स्थित हवा का कम दबाव अगले 24 घंटे में और घना हो जाएगा। इसके असर से तटवर्ती क्षेत्रों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
राज्य में कई जगह पर हो रही वर्षा से किसान फिर असमंजस में हैं। जगंली जानवर और कीटनाशकों से खराब हुई फसलों से किसान पहले ही निराश थे।तैयार फसल के वक्त मौसम में अचानक बदलाव से किसानों में घबराहट पैदा हो गई है। विशेष राहत आयुक्त ने सभी 30 जिलों के जिला अधिकारियों से कहा है कि बारिश के पानी से बचने के लिए किसान धान की फसलें ढकी हुई जगह रखें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India