रायपुर 07 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा के नौ अधिकारियों का आज तबादला कर दिया।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सेनानी 10 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल डी.रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर, सेनानी 15 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सुजीत कुमार को सेनानी 10 वीं वाहिनी,राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक कोरबा के पद पर,सेनानी 11 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल इंदिरा कल्याण एलेसेला को पुलिस अधीक्षक गौरेला पेन्ड्रा,पुलिस अधीक्षक जशपुर राजेश कुमार अग्रवाल को सेनानी 11 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर पदस्थ किया गया हैं।
आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुन्द्र विवेक शुक्ला को सेनानी 15 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर जबकि उनके स्थान पर कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को भेजा गया हैं।पुलिस अधीक्षक गौरेला पेन्ड्रा त्रिलोक बंसल को पुलिस अधीक्षक कोरिया के पद पर तथा कोरिया के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को राजनांदगांव का पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India