गांधी नगर 16 नवम्बर।गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगे हैं।सत्तारूढ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दो दिन में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं।
गुजरात विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए अभी प्रचार में गति नहीं आई है लेकिन राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।इस बीच जनता दल यूनाइटेड के राज्य के विधायक छोटू वासवा ने विभिन्न राजनीतिक गुटों को मिलाकर गुजरात फ्रंट के नाम से 150 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज सूरत में जबकि ज्योर्तिादित्य सिंधिया अहमदाबाद और वडोदरा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।इस बीच कांग्रेस में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही असंतोष बाहर आ रहा है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयी केल्ला ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का संकेत दिया है।