Saturday , January 11 2025
Home / खेल जगत / सायना दूसरे राउंड में हारकर प्रतियोगिता से बाहर

सायना दूसरे राउंड में हारकर प्रतियोगिता से बाहर

फुझोऊ 16 नवम्बर।राष्‍ट्रीय महिला चैम्पियन सायना नेहवाल चीन ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स के दूसरे राउंड में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं। उन्‍हें जापान के आकाने यामागुचि ने 21-18, 21-11 से हरा दिया।

पुरूष सिंगल्स में भी भारत के एस एच प्रणॉय दूसरे राउंड में हांग कांग के यिउ ली से 19-21, 17-21 से हार गए।

आज बाद में विश्‍व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु चीन की युए हान से खेलेंगी।