Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम की शानदार शुरूआत

उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम की शानदार शुरूआत

बैंकॉक 08 मई।थॉमस और उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार शुरूआत की है।

भारत ने पहले मैच में आज जर्मनी को 5-0 से हरा दिया। भारत के लक्ष्य सेन,  किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पुरुष डबल्‍स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीते।

भारतीय महिला टीम ग्रुप डी में अपना पहला मुकाबला कनाडा से खेल रही है। भारत और कनाडा एक-एक से बराबरी पर हैं। जहां, सिंगल्स में पी.वी. सिंधू ने कनाडा की मिशेल ली को पराजित किया। वहीं, डबल्स में श्रुति मिश्रा और सिमरन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।