Saturday , October 11 2025

शरद गुट का गुजरात में कांग्रेस के साथ सीटों का हुआ समझौता- शरद

नई दिल्ली 18 नवम्बर।जनतादल (यू) के शरद गुट के नेता शरद यादव ने कहा हैं कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी की सीटों के बंटवारे पर बात पूरी हो गई है।कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उनके उम्मीदवार भी घोषित किए जाएंगे।

श्री यादव ने आज यहां पत्रकार सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए यह नही बताया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।उन्होने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जेडीयू पर उनके दावे को खारिज करने का उन्हें पहले ही अंदेशा था,इसलिए उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी बनाने की तैयारी कर ली थी,हालांकि उन्होने पार्टी का नाम बताने से इंकार कर दिया।उन्होने हालांकि कहा कि उनके उम्मीदवार ‘ऑटो रिक्शा’ चुनाव चिह्न पर गुजरात में चुनाव लड़ेंगे।

उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आयोग के फैसले से संघर्ष के रास्ते का अंत नहीं हुआ है, लड़ाई जारी रहेगी।इसके लिए न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाने पर विचार किया जायेगा।