Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 20,279 नए मामले

देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 20,279 नए मामले

देश में कोरोना के मामले अब फिर बढ़ने लगे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,279 नए मामले दर्ज किए गए है. जबकि एक्टिव केस 1,52,200 हो गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.35% हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 5.29% रही और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.46% रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के कुल 87.25 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,83,657 टेस्ट किए गए हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.45% है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 18,143 मरीजों के ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,32,10,522 हो गई है.  ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 201.99करोड़ (2,01,99,33,453) डोज से अधिक हो गया है. देश में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था. जबकि अब तक 3.85 करोड़ (3,85,07,516) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

देश में 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक देने का काम भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 194.17 करोड़ (1,94,17,34,325) से अधिक वैक्सीन खुराक मुफ्त चैनल और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से उपलब्ध करवाया है. इसके साथ ही 7.98 करोड़ से अधिक (7,98,65,080) शेष और अप्रयुक्त कोविड की वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. जिन्हें लगाया जाना बाकी है.