Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित- राजनाथ

भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित- राजनाथ

जम्मू 24 जुलाई।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत सशक्त और आत्मविश्वासी देश बन चुका है जो किसी भी बुरी नजर से अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।

श्री सिंह आज यहां करगिल विजय दिवस के उपलक्ष में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और आज़ादी के बाद से अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की। श्री सिंह ने कहा कि भारत की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखना राष्ट्रीय भावना का मूल है।

श्री सिंह ने कहा कि 1965 और 1971 में पराजित होने के बाद पाकिस्तान ने छद्म युद्ध की नीति अपनाई है, लेकिन हमारे साहसी सेवकों ने यह दिखा दिया है कि भारत की एकता, अखण्डता और प्रभुसत्ता को कोई चोट नहीं पहुंचा सकता है।