Saturday , June 29 2024
Home / मनोरंजन / बेहद अनोखे अंदाज में दिखी जाह्नवी कपूर, वीडियो देख आप भी…

बेहद अनोखे अंदाज में दिखी जाह्नवी कपूर, वीडियो देख आप भी…

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ (Good Luck Jerry) 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद जाह्नवी कपूर ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं. इस दौरान जाह्नवी कपूर इतनी ज्यादा टाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर पहुंचीं कि बार-बार गले के साइड से ड्रेस को ऊपर की तरफ खिसकाती दिखीं. खास बात है कि इस मौके पर जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी और पिता बोनी कपूर के साथ पैपराजी के सामने पोज देती हुई दिखाई दीं. एक्ट्रेस का स्क्रीनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है.

पहनी व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

‘गुड लक जेरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग देर रात मुंबई में 30 जुलाई को हुई. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सफेद कलर की ड्रेस को चुना. वहीं बोनी कपूर और खुशी कपूर ने भी सफेद कलर के आउटफिट को कैरी किया. जाह्नवी रेड कार्पेट पर जैसी ही आईं तो कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. पैपराजी के सामने जाह्नवी कपूर लगातार एक से बढ़कर एक पोज देती हुई दिखीं

https://www.instagram.com/reel/CgqsV0NDGDh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0439c737-9fd8-41d9-aa64-cb8783b4aa75