बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने इस वर्ष पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है। उनकी मां श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं। दादी जया बच्चन भी पोती की हिम्मत बढ़ाते हुए देखी गई थीं। इस फैशन वीक में नव्या संग उनकी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी वॉक किया था । अब नव्या ने इस फैशन वीक को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

हाल ही में, हुए पेरिस फैशन वीक में अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पहली बार रैंप पर उतरीं। नव्या ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में लोरियल पेरिस के लिए रनवे पर चलने के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
नव्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक मकसद के लिए चलना, एक रात जो महिलाओं का जश्न मनाने और सशक्तिकरण के लिए समर्पित थी। दुनिया भर के अपने सभी अन्य राजदूतों और प्रवक्ताओं के साथ मुझे एक बहुत ही विशेष शो में शामिल होने का मौका देने के लिए लोरियल पेरिस को धन्यवाद। हम एक परिवार की तरह चले। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा है।’

लोरियल के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते नव्या ने लिखा, ‘मैं लोरियल पेरिस के पहल के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं। लोरियल पेरिस की यह पहल महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में काम करने का मौका देती है और मैं इस मौके को पाकर उनकी आभारी हूं। मुझे इस मंच पर अपने देश और उस उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।’
बता दें कि पिछले दिनों श्वेता ने लिखा, ‘इस सप्ताह सभी सड़कें पेरिस की ओर गईं। खैर, कम से कम मेरी मां और मेरे लिए। क्योंकि नव्या ने अपना सारा दिन लोरियल का काम करते हुए बिताया। मैं और मेरी मां घूमे और खाना खाया। यह शो एक अनुभव था और बहुत भावनात्मक था।’
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					