
रायपुर 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी आम लोगो के मुद्दों को लेकर तो मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं खासकर कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं।
श्री बघेल ने आज यहां पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महंगाई से आम लोगो का जीना मुहाल हो गया हैं।पेट्रोल डीजल हो या खाद्र्य तेल,उवर्रक हो या फिर आम लोगो की जिन्दगी से जुड़ी दूसरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।बेरोजगारी का बुरा हाल हैं।कांग्रेस जब इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर रही हैं तो उसके नेताओं को परेशान किया जा रहा हैं।उन्होने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस को डराने की कोशिश कर रही है पर उसे इसमें निराशा ही हाथ लगेंगी।
उन्होने कहा कि केन्द्रीय एजेन्सियों को विपक्षी नेताओं के खिलाफ लगाया गया है और गैर भाजपा सरकारों को अस्थिर करने की लगातार कोशिश हो रही हैं।उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार परिवर्तन के बाद ईडी और अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों को छत्तीसगढ़.झारखंड जैसे दूसरे राज्यों की ओर कूच करने को बोल दिया गया हैं।इन्होने अपना काम शुरू भी कर दिया हैं।
श्री बघेल ने कहा कि गजब की स्थिति हैं कि केन्द्रीय एजेन्सियों द्वारा गैर भाजपा दलों में रहते नेताओं के यहां कार्रवाई शुरू करती है और जैसे ही वह भाजपा में सामिल हो जाता है तुरंत कार्रवाई रूक जाती है और उसे पाक साफ घोषित कर दिया जाता हैं।उन्होने कहा कि पार्टी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर यहां भी पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में पार्टीजन राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India