Monday , December 30 2024
Home / मनोरंजन / राखी सावंत ने शेयर किया बाइक राइड का वीडियो, बिना मेककप के…

राखी सावंत ने शेयर किया बाइक राइड का वीडियो, बिना मेककप के…

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाइक राइड करती नजर आ रही हैं। वह बाइक पर पीछे बैठी हैं और उनके सर बाइक चला रहे हैं। राखी सावंत बिना हेलमेट पहने बाइक पर बैठी हैं और उन्होंने मेकअप नहीं किया हुआ है। नो मेकअप लुक और हेलमेट नहीं लगाने के लिए राखी सावंत को जमकर ट्रोल किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

राखी सावंत ने शेयर किया बाइक राइड का वीडियो
राखी सावंत ने बाइक राइड का ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। राखी सावंत ने इस वीडियो को कैप्शन में लिखा, ‘आज सुबह मैं जिम गई, जिम बंद थी तो मैं अपने किक बॉक्सिंग वाले सर राजू दास के साथ कॉफी पीने चली गई।’

नो मेकअप लुक, हेलमेट नहीं पहनने के चलते हुए ट्रोल
राखी सावंत ने वीडियो में बताया, ‘आज संडे है तो मैं जिम में जल्दी आ गई। तो मैं 6 बजे आ गई और आज मेरे किक बॉक्सिंग वाले जो सर हैं उनके साथ कॉफी पीने जा रही हूं मैं। क्योंकि मेरे पास आधा घंटा और है। बाइक राइड की बात ही कुछ अलग है।’ इसके बाद पोस्ट में उन्होंने दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने कोच के साथ कॉफी पीती दिखाई पड़ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Cg8edAtLCbV/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c55ef561-5526-4898-b621-e6141a0e9000