Saturday , September 21 2024
Home / देश-विदेश / यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत से रूस ने किया साफ इनकार 

यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत से रूस ने किया साफ इनकार 

यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की जरूरत से रूस ने साफ इनकार किया है। रूसी रक्षा मंत्री ने मंगलवार को यह बात कही। दरअसल यूक्रेन में रूस द्वारा परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर मीडिया में अफवाहें चल रहीं थी जिसका आज रूस ने खंडन किया है। रक्षा मंत्री शर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu)  ने इस बात को पूरी तरह गलत करार दिया और कहा, ‘मिलिट्री  की ओर से देखें तो अपने मकसद को पाने के लिए यूक्रेन में परमाणु हथियार के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है। रूसी परमाणु हथियारों का मुख्य मकसद परमाणु हमले का मुंहतोड़ जवाब देना है।’ रक्षा मंत्री मास्को में आयोजित इंटरनेशनल सिक्योरिटी कान्फ्रेंस में बोल रहे थे।