नई दिल्ली 13 नवम्बर।सरकार देश की सभी ग्राम पंचायतों में मार्च 2019 तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए आज भारतनेट परियोजना का दूसरा और अंतिम चरण आरंभ करेगी। इस पर करीब तीन खरब 40 अरब रूपये खर्च होंगे।
दूरसंचार विभाग द्वारा आज यहां आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतनेट के दूसरे चरण से संबंधित राज्यों के साथ सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।सम्मेलन में राज्यों के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री तथा सचिव और सेवा प्रदाता भाग लेंगे।
भारतनेट के पहले चरण में देश के कई राज्यों की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है। इस वर्ष दिसम्बर तक सभी एक लाख ग्राम पंचायतों में भारतनेट ढांचा काम करना शुरू कर देगा। वर्तमान में 90 हजार से अधिक पंचायतों में कार्य हो चुका है और 80 हजार ग्राम पंचायतों में भी सेवायें जल्द शुरू होंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India