Friday , November 15 2024
Home / बाजार / सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी आई गिरावट, जाने आज के रेट  

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी आई गिरावट, जाने आज के रेट  

Gold Price on 17 August: दिल्‍ली में सोने की कीमतों में बुधवार को भी गिरावट देखने को मिली। सोने का भाव 53 रुपये घट कर 52,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मंगलवार को सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली थी। यह 764 रुपये टूट कर 52,347 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर आ गया था। बुधवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमतों में भी 17 अगस्‍त को 256 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 57,957 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर आ गया। मंगलवार को चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम 1,592 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।
विदेशी निवेशकों के निवेश के बलबूते सुबह के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे की मजबूती के साथ 79.30 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। सोना 1,772 डॉलर प्रति औंस और चांदी 19.96 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहे थे। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत डॉलर और मिश्रित वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में ऐसा रुझान देखने को मिला।

Gold Futures Price में दिखी तेजी

सोने का हाजिर मांग बढ़ने से सटोरियों ने वायदा बाजार में लिवाली की। इस कारण सोने के वायदा भाव में 14 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 51,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) अक्‍टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का कारोबार 0.03 प्रतिशत यानी 14 रुपये की बढ़त के साथ 51,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर होता देखा गया।