एशिया कप में सभी 6 टीमों के नाम क्वालीफायर मुकाबलों के बाद हुए फाइनल..
एशिया कप 2022 में खेलने वाली सभी 6 टीमों के नाम क्वालीफायर मुकाबलों के बाद फाइनल हुए। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नाम मुख्य मुकाबलों के लिए पहले ही तय हो चुके थे। हांगकांग की टीम ने क्वालीफायर मुकाबलों के जरिए टूर्नामेंट में जगह पक्की की। वह भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में शामिल होने वाली तीसरी टीम बनी।
एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच टूर्नामेंट में ट्रॉफी हासिल करने के लिए जोर आजमाइश करती नजर आएंगी। इन छह टीमों के तीन-तीन के दो ग्रुप में रखा गया है। भारत, पाकिस्तान और हांग कांग ग्रुप ए जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप बी में हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर
एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (उप-कप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज एमोन, आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम, महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैन
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुलाह जजाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद
एशिया कप के लिए हांगकांग की टीम
निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह , आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।