Wednesday , September 18 2024
Home / देश-विदेश / तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुए बड़े हादसे में 3 घायल और 2 लोगों की हुई मौत

तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हुए बड़े हादसे में 3 घायल और 2 लोगों की हुई मौत

तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। विरुधुनगर जिले के सोक्कानाथन पुथुर क्षेत्र में एक गणेश रथ एक बिजली के तार के संपर्क में आने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बिजली के तार से हुआ हादसा

घटना की जानकारी देते हुए विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर एक नंगी बिजली की तार पड़ी थी। रथ के तार के संपर्क में आने के चलते तेज करंट पड़ा और यह हादसा हुआ है। कलेक्टर के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है…