Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत और जापान का प्रशांत क्षेत्र को मुक्त क्षेत्र बनाए जाने का आह्वान

भारत और जापान का प्रशांत क्षेत्र को मुक्त क्षेत्र बनाए जाने का आह्वान

व्‍लादिवोस्‍तोक(रूस) 05 सितम्बर।भारत और जापान ने भारत प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए इसे मुक्‍त क्षेत्र बनाए जाने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यहां पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक से अलग जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ द्विपक्षीय बैठक की।बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने पत्रकारों को बताया कि दोनों नेताओं ने भारत प्रशांत क्षेत्र के बारे में एक जैसे विचार रखे और आर्थिक मुद्दों पर आपसी सहयोग के महत्‍व पर बल दिया।

विदेश सचिव ने बताया कि दोनों नेताओं ने यह फैसला भी किया कि इस वर्ष दिसम्‍बर में नई दिल्‍ली में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्‍मेलन से पहले दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक कराई जाए।