नवरात्र से कानपुर-उन्नाव साइड में भी शुरू हो जाएगा लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण
नवरात्र से कानपुर और उन्नाव साइड में भी लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए रविवार से निर्माण एजेन्सी ने कानपुर और उन्नाव क्षेत्र में मिट्टी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। एक्सप्रेस वे में अप-डाउन लेन आधे से ज्यादा हिस्से में ऊपर-नीचे होगी ताकि कोई भी वाहन किसी दूसरी लेन में न घुसे। कानपुर से लखनऊ तक नौ स्थानों पर कट दिए जाएंगे, लेकिन ये मुख्य एक्सप्रेस वे से अलग होंगे। जहां पर कट होंगे वहां पर एक्सप्रेसवे का स्ट्रक्चर आठ लेन का होगा।
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का ठेका पीएनसी इंफ्राटेक को दिया गया है। अक्तूबर तक पूरे रूट पर निर्माण शुरू करना है। मिट्टी की जांच गंगा पुल के उस पार भी शुरू की गई है। आजाद मोड़ से पहले एलीवेटेड जंक्शन के लिए भी मिट्टी की जांच शुरू कर दी गई है। अब इसे मार्च 2025 तक पूरा करने का समय तय किया गया है।