Wednesday , September 27 2023
Home / देश-विदेश / ब‍िहार पुल‍िस के वांटेड अपराधी की लखनऊ में गोली मारकर की हत्‍या, सरेराह ताबड़तोड़ फायर‍िंंग से इलाके में दहशत का माहौल 

ब‍िहार पुल‍िस के वांटेड अपराधी की लखनऊ में गोली मारकर की हत्‍या, सरेराह ताबड़तोड़ फायर‍िंंग से इलाके में दहशत का माहौल 

राजधानी में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायर‍िंग कर युवक की हत्‍या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी आराम से न‍िकल गए। चार राउंड हुई फायर‍िंंग से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ब‍िहार के वांटेड अपराध‍ियों की ल‍िस्‍ट में था। चार साल पहले भी युवक पर हमला हुआ था।
मूलरूप से बिहार निवासी वीरेंद्र कुमार सागर का प्रॉपर्टी डील‍िंग का कारोबार था। कई सालों से वह नीलमथा में परिवार के साथ रह रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार के वांटेड अपराध‍ियों की लिस्ट में भी वीरेंद्र का नाम शामिल है। शन‍िवार दोपहर वीरेंद्र कुमार की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी आराम से फरार हो गए। बता दें क‍ि 2018 में भी वीरेंद्र को आलमबाग इलाके में गोली मारी गई थी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की पड़ताल कर रही है। इस घटना के पीछे वीरेंद्र की पहली पत्नी पर आरोप लगाए जा रहे हैं।