Friday , July 5 2024
Home / देश-विदेश / यूपी एसटीएफ ने एक सिरफिरे आशिक को किया गिरफ्तार, टेंपर्ड फोटो से कर रहा था ब्लैकमेल..

यूपी एसटीएफ ने एक सिरफिरे आशिक को किया गिरफ्तार, टेंपर्ड फोटो से कर रहा था ब्लैकमेल..

एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक की हरकत सेकिदवई नगर की युवती परेशान हो गई। उसने युवती की फोटो के साथ छेड़छाड़ (Photo tempering) कर उसे इंटरनेट मीडिया के जरिए भेजकर ब्लैकमेल (Blackmailing Case) करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन में फोटो भेजने के लिए इस्तेमाल की गई फेसबुक आइडी फर्जी होने की जानकारी हुई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने एसटीएफ से सहयोग मांगा था। एसटीएफ ने आरोपित  सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
किदवई नगर निवासी युवती 2019 में एक मोबाइल कंपनी में काम करती थी। आरोपित दौलतपुर अखवालीपुर मलवां हरदोई निवासी मोहन सिंह भी बतौर प्रभारी वहां काम करता था। आरोपित युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा और शादी का प्रस्ताव रखा था। युवती ने इन्कार कर दिया था और कुछ समय बाद उसने कंपनी भी छोड़ दी। युवती के इन्कार करने के बाद से वह खुन्नस रखे था। आरोपित ने फेसबुक से युवती की फोटो निकाल एडिट की और विशाल शर्मा के नाम से फेसबुक और ऋषभ के नाम से जीमेल की फर्जी आइडी बनाकर फोटो फेसबुक मैसेंजर से युवती को भेजी। इसके बाद आरोपित ने युवती को मैसेज करके 5.50 लाख रुपये की मांग की। न देने पर फोटो युवती के काम करने वाली नई कंपनी की आफिशियल मेल पर भेजने की धमकी दी थी। इस पर पीड़िता ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में ई-मेल आइडी फर्जी होने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने एसटीएफ के अधिकारियों से सहयोग मांगा था। इस पर एसटीएफ लखनऊ साइबर टीम के हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, प्रभाकर पांडेय ने इंटरनेट सर्विलांस की मदद से आरोपित को वेंडी चौराहे के पास गहोई भवन रोड से गिरफ्तार कर लिया।