Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / राजस्थान में बस के नदी में गिरने से 32 की मौत

राजस्थान में बस के नदी में गिरने से 32 की मौत

सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आज एक यात्री बस के बनास नदी में गिर जाने से उसमें सवार 32 यात्रियों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही बस बनास नदी के पुल से सुबह लगभग आठ बजे जब गुजर रही थी कि अचानक वह अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी,जिसमें 32 लोगो की तत्काल मौत हो गई।मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल है।इस घटना में कई यात्रियों को चोटे भी लगी है।

दुर्घटना में घायल यात्रियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। घायल यात्रियों के अनुसार जिस समय घटना हुई उस समय बस बहुत तेज गति से चल रही थी।कुछ खबरों में बताया गया कि बस को नाबालिक कन्डक्टर चला रहा था,उलहाल पुलिस ने इस बारे में कुछ नही कहा है।