Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / गुजरात में आखिरी चरण के पर्चे दाखिल करने का आज अंतिम दिन

गुजरात में आखिरी चरण के पर्चे दाखिल करने का आज अंतिम दिन

अहमदाबाद 27 नवम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए पर्चे भरने का आज अंतिम दिन है।

इस चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसम्बर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन-पत्रों की जांच कल होगी। बृहस्पतिवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अभी तक कुल 351 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं।

इस बीच चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। इस चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में नौ दिसम्बर को मतदान होगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात की दो दिन नव-सृजन यात्रा के बाद भाजपा ने कल पूरे राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सामुहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित करके बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए पहुंच गए है।वह आज राज्य में चार चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।कच्छ, राजकोट, अमरेली और सूरत की यह जन-सभाएं पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में है। इस बीच कांग्रेस उत्तर और मध्य गुजरात में टिकट के बंटवारे को लेकर काफी असंतोष का सामना कर रही है।