View this post on Instagram
यहां पढ़िये राजू श्रीवास्तव के चर्चित जोक्स..
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह हम सबके बीच नहीं रहे लेकिन अपने पीछे कुछ वह मशहूर जोक्स छोड़ गए हैं जिसने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया था। पढ़िये राजू श्रीवास्तव के चर्चित जोक्स
अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले ‘गजोधर भइया’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली। वह 58 वर्ष के थे और कार्डियक अरेस्ट पड़ने पर पिछले करीब 41 दिनों से भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर इस बीच कई अपडेट आते रहे। कभी उनकी कंडीशन ठीक हुई तो कभी स्थिर रही। इस बीच इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैंस तक उनके ठीक होने की कामना करते रहे। हालांकि, राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने पीछे वह कई मशहूर पंक्तियां/डायलॉग्स छोड़ गए हैं। उनके अल्फाज में उनके ही द्वारा बोली गई कुछ पंक्तियां आपको भावुक कर देंगी। आज हम राजू श्रीवास्तव के उन चर्चित डायलॉग्स को जानेंगे जिसने उन्हें शिखर तक पहुंचा दिया।