Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / बांग्लादेश: नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 23 लोगों की हुई मौत, कई लापता 

बांग्लादेश: नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 23 लोगों की हुई मौत, कई लापता 

बांग्लादेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। देश में एक नदी में रविवार को नाव के पलट जाने से एक बड़ी घटना घट गई है। इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई दर्जन से अधिक लोग लापता हो गए है। इस घटना की जानकारी रविवार को पुलिस ने दी।

घटना में महिलाओं और बच्चों की गई जान

उत्तरी पंचगढ़ के जिला प्रशासक जहरुल इस्लाम ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जहां दुर्घटना हुई है, वहां अब तक बरामद शवों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।’ इस्लाम ने आगे बताया कि वह लापता लोगों की सही संख्या नहीं जानते, लेकिन यात्रियों ने कहा कि 70 से अधिक लोग नाव में सवार थे।