Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / जैशे मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में – कुरैशी

जैशे मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में – कुरैशी

इस्लामाबाद 01 मार्च।पाकिस्‍तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्‍वीकार किया है कि जैश मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर पाकिस्‍तान में है और बीमार है। इस आतंकी संगठन ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

श्री कुरैशी ने यह स्वीकरोक्ति सीएनएन टीवी से बातचीत में की है।उन्होने कहा कि मसूद अहजर बहुत बीमार है और घर से भी निकलता है।पाकिस्तान पहले मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने को नही स्वीकारता रहा है।

जैशे मोहम्‍मद पिछले दो दशक से पाकिस्‍तान में सक्रिय है और इसका मुख्‍यालय बहावलपुर में है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इस आतंकी संगठन को अवैध घोषित कर रखा है। इसी संगठन ने दिसम्‍बर 2001 में भारतीय संसद पर और जनवरी 2016 में  पठानकोट एयरबेस पर भी हमला किया था। भारत ने पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में इसके प्रशिक्षण शिविर होने के बारे में पाकिस्‍तान को सूचना दी थी। हालांकि पाकिस्‍तान हमेशा इससे इन्‍कार करता रहा है।