दिल्ली-एनसीआर को तीन दिन भिगोने के बाद अब मानसून के विदा होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि दिल्ली से सप्ताहभर में मानसून की विदाई हो सकती है। इस बीच अच्छी बारिश की उम्मीद कम है। मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के मौसम विज्ञानी महेश पालावत ने बताया कि अगले दो दिनों के बीच पश्चिमी राजस्थान के ऊपर प्रति चक्रवात बनने के आसार हैं, जिसके बाद हवा की दिशा में बदलाव होगा। अगले तीन-चार दिन में मानसून की वापसी शुरू होने के आसार हैं।
17 फीसदी कम बरसा
राजधानी में बीते तीन दिनों में हुई बारिश के बावजूद अभी सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। जून से सितंबर तक चलने वाले मानसून सीजन में अभी सामान्य से 17 फीसदी बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, जून से सितंबर तक मानसून सीजन में सामान्य तौर पर दिल्ली में 540.1 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस बार अभी तक 450.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगले कुछ दिनों के बीच अच्छी बारिश के आसार नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि अब सामान्य बारिश का यह आंकड़ा पूरा नहीं होने वाला है।
हवा की दिशा में होगा बदलाव
1. मौसम विज्ञानियों ने कहा, कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार नहीं
2. मानसून की विदाई के साथ आद्रता में थोड़ी कमी आएगी और हवा भी शुष्क होने लगेगी
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India