Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 51 लाख से अधिक रोगी कोविड-19 महामारी से स्वस्थ हुए

देश में अब तक 51 लाख से अधिक रोगी कोविड-19 महामारी से स्वस्थ हुए

नई दिल्ली 29 सितम्बर।देश में अब तक 51 लाख से अधिक रोगी कोविड-19 महामारी से स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 83.01 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भारत में प्रति दस लाख आबादी पर कोविड-19 मामलों की संख्‍या विश्‍व में सबसे कम है। उन्‍होंने कहा कि हाल के दिनों में स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या, नए मामलों की संख्‍या से काफी अधिक रही है जिससे दोनों के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है।

उन्होने यह भी बताया कि भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद की सेरो रिपोर्ट से पता चला है कि देश की काफी बड़ी आबादी को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है।उन्होने कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15 लाख परीक्षण करने की क्षमता है और हमें परीक्षण की क्षमता में घट-बढ़ को लेकर ज्‍यादा चिंतित होने की आवश्‍यकता नहीं है।