व्रत में घर पर बनाएं काजू पनीर की सब्जी, यहाँ जानिए सब्जी बनाने का तरीका
Vrat Recipe in Hindi: व्रत के दौरान अक्सर कुछ टेस्टी खाने का मन करता है। इसके अलावा बहुत सी चीजे न खाने की वजह से कुछ लोगों में एनर्जी लेवल काफी कम होता है। ऐसे में पनीर को अपनी डायट में शामिल करें।
नौं दिनों तक चलने वाले नवरात्रि व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं इसे लेकर बड़ा सवाल रहता है। व्रत में कई सारी चीजों को खाने की मनाही होती है। ऐसे में 9 दिनों तक व्रत रख रहे लोगों में एनर्जी लेवल काफी कम होता है। इसके अलावा फास्ट में कुछ टेस्टी खाने का भी खूब मन करता हैं। ऐसे में आप अपनी डायट में पनीर को शामिल कर सकते हैं। पनीर से बनी डिश ना सिर्फ टेस्टी होती है बल्की ये फायदेमंद भी हो सकती हैं। पनीर खाने से आपको एनर्जी मिलेती हैं। यहां हम बता रहे हैं शेफ पंकज भदौरिया द्वारा बताई गई पनीर-काजू की रेसिपी-
सामग्री
– पनीर
– काजू
-हरी मिर्च
-अदरक
-दही
-इलायची
-जीरा
-लौंग
– टमाटर
-सेंधा नमक
-काली मिर्च पाउडर
-घी
कैसे बनाएं
– इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर में हरी मिर्च, अदरक, दही और काजू डालें और अच्छे से ब्लेंड करके पेस्ट तैयार करें।
-अब एक पैन में घी गर्म करें और इसमें जीरा, लौंग इलायची डालें।
– फिर तैयार किया गया काजू का पेस्ट इसमें डालें और अच्छे से चलाएं। हल्का ब्राउन होने के बाद इसमें पानी मिलाएं। और उबाल आने दें।
– उबाल आ जाए तो इसमें सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाएं।
– अब टमाटर का प्यूरी बनाएं और पैन में डालें। अच्छे से मिक्स करें।
– जब ये गाढ़ी हो जाए तो पनीर के क्यूब्स डालें और फिर चलाएं।
– एक सर्विंग बर्तन में निकालें और घर की बनी क्रीम से इसे गार्निश करें। काजू-पनी