Monday , December 11 2023
Home / MainSlide / विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन किए पूरे

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन किए पूरे

नई दिल्ली 02 दिसम्बर।भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही पांच हजार रन पूरे करने के साथ ही कई और रिकार्ड बनाए।

फिरोज शाह कोटला मैदान में पहले दिन कई रिकॉर्ड कोहली ने ऐसे बनाए, जो उनसे पहले दुनिया या भारत का कोई भी कप्तान नहीं ही बना सका। कोटला में शतक के साथ ही विराट ने बतौर कप्तान  टेस्ट की लगातार तीन पारियों में शतक जड़े।कोहली ने इससे पहले साल 2014 में कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर लगातार 115, 141 और 147 रन की पारियां खेली थीं।

कोहली ने इसके साथ ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने में सचिन को पीछे छोड़ते हुए फिलहाल 436 का आंकड़ा छू लिया।सचिन तेंदुलकर ने 1999-2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 435 रन बनाए थे।