Saturday , January 11 2025
Home / खेल जगत / टी20 विश्व कप: मैच हारने के बाद निकोलस पूरन ने कही ये बड़ी बात…

टी20 विश्व कप: मैच हारने के बाद निकोलस पूरन ने कही ये बड़ी बात…

टी20 विश्व कप 2022 के क्वालिफाइंग राउंड के एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट हरा दिया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद को भी झटका लगा है। वहीं इस जीत के साथ आयरलैंड टीम ने सुपर-12 अपनी जगह पक्की कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। बता दें कि वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए। ओडिन स्मिथ ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं, गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड की तरफ से गैरेथ डेलानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए

पॉल स्टर्लिंग ने की शानदार बल्लेबाजी

दूसरी पारी में आयरलैंड की ओर से बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद पर नाबाद 66 रन की विस्फोटक पारी खेली है। लोर्कन टकर 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। आयरलैंड की जीत के असली हीरो स्पिनर गैरेथ डेनली रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने इविन लुईस, निकोलस पूरन और रॉवमन पॉवेल को आउट किया था। आयरलैंड ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा,’यह कठिन है, हमने इस टूर्नामेंट में बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी वाली पिच पर सि्फ 145 रन बनाने के बाद हमने गेंदबाजों के लिए वास्तव में काम मुश्किल क दिया। दूसरी पारी वाकई चुनौतीपूर्ण होने वाली थी। आयरलैंड को बधाई, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और आज अच्छी गेंदबाजी की।’

हमने अपने प्रशंसकों और खुद को निराश किया: निकोलस पूरन

पूरन ने आगे कहा, ‘हालांकि टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जेसन ने अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, किंग शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, एक गेंदबाज के रूप में जोसेफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। यह हमारे लिए सीखने का अनुभव है।’ पूरन ने आगे कहा, ‘हमने अपने प्रशंसकों और खुद को निराश किया है। मैंने व्यक्तिगत तौर पर जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे मैंने अपने खिलाड़ियों को निराश किया है।’