बैतूल 04 नवम्बर।मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के झालर इलाके में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित 11 लोगों की मृत्यु हो गई है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा बैंसदेही मार्ग पर एक एस.यू.वी. वाहन के खाली बस से टकरा जाने से हुआ। मरने वालों में छह पुरूष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करके उन्हें उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है। संबंधित विभाग को मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रूपये और घायल को दस हजार रूपये देने के निर्देश दिए हैं। घायलों का मुफ्त इलाज किया जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India