That's crazy!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 17, 2022
Take a bow, Ashton Agar #AUSvENG pic.twitter.com/FJTRiiI9ou
मलान के इस शॉट को रोकने के लिए एगर ने हवा में छलांग लगाते हुए की ऐसी फील्डिंग जिसे देख दंग रह गए दर्शक..
इंग्लैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। एश्टन के उस प्रयास से टीम के लिए कुछ रन बचाए। बॉउंड्री पर खड़े एश्टन एगर ने डेविड मलान के शॉट को छक्का जाने से रोक लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर के दौरान हुई। क्रीज पर डेविड मालन स्ट्राइक पर थे। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। मलान ने एक खूबसूरत शॉट मारा। दर्शकों को लगा कि गेंद बॉउंड्री के बाहर 6 रन के लिए जाएगी, लेकिन एश्टन एगर ने हवा में छलांग लगाते हुए कैच किया।
एगर को लगा कि वह बॉउंड्री के बाहर है तो हवा में रहते हुए गेंद को बॉउंड्री के अंदर फेंक दिया। एगर के इस प्रयास से ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बचाए। एगर की इस फील्ड से स्टेडियम में बैठे दर्शक हैरान रह गए। बाद तालियों से एगर का स्वागत किया।