आईपीएल-2024 में 18 मई यानी शनिवार को होने वाला मैच काफी अहम है। ये मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होना है। इस मैच पर चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ का भविष्य निर्भर है। चेन्नई की राह में सबसे बड़ा रोड़ा कोई बन सकता है तो वो हैं शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली। एमएस धोनी इस बात को जानते हैं और लगता है कि कोहली को रोकने के लिए धोनी ने खुद नई जिम्मेदारी लेने की ठान ली है।
बेंगलुरू और चेन्नई के बीच मैच 18 तारीख को है। ये तारीख कोहली को काफी भाती है. इस तारीख को दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं और दोनों में आरसीबी ने जीत हासिल की है। इस तारीख को कोहली का बल्ला आईपीएल में जमकर चला है।
धोनी करेंगे गेंदबाजी!
चेन्नई की टीम इस मुकाबले की तैयारी कर रही है। नेट्स पर खिलाड़ी इस अहम मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। धोनी भी इसमें पीछे नहीं हैं। सीएसके ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धोनी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर धोनी को गेंदबाजी करते देखा नहीं जाता है,लेकिन धोनी नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं वो भी ऑफ स्पिन। स्पिनर काफी हद तक कोहली की कमजोरी रहे हैं। धोनी का ये वीडियो सामने आने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि धोनी आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना न के बराबर है। वैसे भी धोनी ने आज तक आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है।
कोहली का चलता है बल्ला
धोनी गेंदबाजी करें या नहीं करें, चेन्नई को कोहली का तोड़ तो निकालना होगा क्योंकि 18 मई कोहली का दिन है। इस दिन कोहली ने आईपीएल में चार मैच खेले हैं जिसमें से दो में शतक और एक में अर्धशतक जमाया है। कोहली चल गए तो फिर चेन्नई की हार तय मान लीजिए और अगर ऐसा होता है तो फिर चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India