क्रिसमस से पहले एडवेंट संडे पर गिरजा घरों में विशेष आराधना की गई। मसीही गीत गूंजे। इस तरह क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गईं।

एलएलजीएम मेथाडिस्ट चर्च में रविवार सुबह विशेष आराधना सभा का आयोजन किया गया। पादरी जेजे ओलीवर ने बाइबल से संदेश दिया। पहले एडवेंटपर बड़ी संख्या में मसीही एकत्रित हुए। अन्य चर्चों में भी संडे प्रेयर की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India