लखनऊ के 35 हजार लाभार्थियों की पेंशन ब्लाक कर दी गई है। यह ऐसे लाभार्थी हैं जो करीब 10 माह बाद भी आधार प्रमाणीकरण के लिए सामने नहीं आए हैं। इसके अलावा करीब साढ़े नौ हजार लाभार्थियों की पेंशन स्थाई रूप से भी रोक दी गई है। अब इन सभी लाभार्थियों को दिसम्बर में पेंशन की तीसरी तिमाही किश्त नहीं जा पाएगी। खास बात यह है कि प्रमाणीकरण न कराने वालों में सबसे अधिक लाभार्थी शहरी क्षेत्र के वृद्धावस्था पेंशन के हैं।

आधार के जरिए पेंशन भुगतान की व्यवस्था के लिए वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन के सभी लाभार्थियों (1.79 लाख) आधार प्रमाणीकरण होना है। करीब एक वर्ष पहले प्रमाणीकरण का काम शुरू हुआ। प्रशासन ने इसके लिए गांव से लेकर वार्डों तक कई बार कैम्प लगाए। इसके बावजूद करीब 35 हजार लाभार्थी सामने नहीं आए। इसे देखते हुए अब इनको अस्थाई रूप से ब्लाक कर दिया गया है।
25 हजार वृद्धजनों की रुकी पेंशन
राजधानी में वृद्धावस्था पेंशन के 93632 लाभार्थी हैं। इसमें से 62 हजार से अधिक आधार प्रमाणीकरण कराया। सत्यापन के बाद 25702 लाभार्थी की पेंशन ब्लाक कर दी गई है। इसी तरह से
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India