कानपुर-हमीरपुर रोड में धरमपुर बंबा के पास शुक्रवार तड़के ट्रक और लोडर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें लोडर सवार तीन लोगों मौत हो गई। भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक मकान के पिलर से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा हिरनी गांव निवासी नरेंद्र अपने भाई सुनील और सतीश के साथ मिलकर शटरिंग का काम करते थे। दोनों लोडर से कहीं जा रहे थे। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। घाटमपुर थाना प्रभारी रामबाबू ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे में तीसरे व्यक्ति की शिनाख्त मेहरवान सिंह पुरवा निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई। घटना स्थल से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मनोज की सफेद रंग की स्कार्पियो खड़ी मिली है। स्वजन ने बताया वह रात को स्कार्पियो से बिधनू स्थित शादी समारोह के लिए निकले थे। स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India